रफीगंज शहर के चरकावा रोड में एक पिकअप के धक्का से एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को शाम हो गई। जिसकी पहचान पोस्ट ऑफिस गली पाठक टोला निवासी स्वर्गीय कैलाश रजक के 40 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई। चचेरे भाई दशरथ कुमार रजक ने कहा कि शाम को अचानक एक टोटो के द्वारा मृतक को पोस्ट ऑफिस गली में छोड़कर चला गया। जब हम लोगों ने देखा कि तो इसके पैर में टूटा हुआ