कलेक्टर आदित्य सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर परियोजना अधिकारी जितेंद्र कुमार तिवारी और पर्यवेक्षक ममता शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। निरीक्षण में सोवत प्रथम, सोवत द्वितीय, सोनेरा प्रथम और मसीदपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में कमियां पाई गईं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इन कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए।