शनिवार शाम बालोद से दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर भैंसबोड़ मोड़ के पास एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब करीब 15 से 20 हिरणों का झुंड सड़क किनारे विचरण करता दिखाई दिया। अचानक सामने आए इस नजारे को देखकर राहगीर अपनी गाड़ियां रोक खड़े हो गए और देर तक इसका आनंद लेते रहे।