शाहपुर पंचायत के श्री कोड़ेकेरा निवासी सुवरती देवी पति नारायण सिंह का आवास लगातार बारिश से शनिवार को घर गिर गया हलाकि घटना से जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है परंतु घर गिरने से कई घरेलू समान दबकर बर्बाद हो गया, जिससे उससे आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ा हैं जिसकी खबर गांव के श्रवण लोहरा द्वारा भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री को मिली।