रिब्बा नाले मे हालही मे बाढ़ आने के कारण सतलुज नदी का रुख खादरा की तरफ मूड गया है। ऐसे मे खादरा क्षेत्र मे भूमि कटाव होने से कच्चे ढांक मे दरारे आने के साथ धूल उड़ रही है। जिससे आसपास के क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है।ऐसे मे प्रशासन जल्द सतलुज नदी के रुख को मोड़ेगा।ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके।खबर की जानकारी ZP सदस्य हितेश नेगी ने सोमवार शाम 4 बजे दी है।