चंडौस में रामपुर मोड़ पर व्यापारी राजीव शर्मा बिल्डिंग मेटेरियल व हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने दुकान के बराबर में गोदाम की तरफ से दुकान की दीवार तोड़ ली। चोर दुकान में प्रवेश कर गए व गल्ले में रखे 80 हजार रुपये के अलावा कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना की कोई क्लिपिंग न बचे, चोर दुकान में लगे cctv कैमरों को तोड़ हार्डडिस्क ले गए