रफीगंज शहर के RBR खेल मैदान में मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से विधानसभा स्तरीय एनडीए की सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी एनडीए घटक के नेताओं के द्वारा सोमवार की रात्रि 11:30 में पूरी कर ली गई। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी होंगे शामिल तथा लगभग 10 हजार की संख्या में कार्यकर्ता भी NDA घटक दलों से पहुंचेंगे।