मुखबिर की सूचना पर नेवरा पुलिस ने बगदाई माता मंदिर सरोरा में रोड पर भारी मात्रा में अवैधशराब के साथ एक व्यक्ति को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उक्त 80 पौव्वा शराब को अवैध रूप से विक्रय करने हुए आरोपी रखा हुआ था और ग्राहक को तलाश कर रहा था, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।