ग्राम सोरसन में स्थित ब्रह्मणीमाता मंदिर परिसर में मंगलवार को सायं 5 बजे के करीब श्री मालव धाकड़ विकास समिति जिला बारां का वन विहार कार्यक्रम चतुर्भुज मालव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आगामी समय में तहसील स्तर पर मालव धाकड़ कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी, युवा संघ कार्यकारिणी, तहसील स्तर तथा ग्राम पंचायती स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करने की योजना बनाई गई।