रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में सोमवार की शाम को एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, मृतका दादी के साथ घर में अकेले रहती थी, उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और भाई बाहर रहते हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि दादी के शौच से लौटने पर जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने किशोरी को घर में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता देखा था।