बड़सर उपमंडल के साथ लगती विकास खण्ड नादौन की कश्मीर पंचायत पर अवैध खनन का ऐसा ग्रहण लगा है। जिसने न सिर्फ यहां के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ाई है, बल्कि यहां की प्रमुख फसलों का बजूद संकट में डाल दिया है। अवैध खनन पर कार्रवाई न होता देख इस पंचायत के चार गांवों ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। काफी समय से हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे ग्रामीणों के सब्र का