दरभंगा के NH 27 के मब्बी के पास बस का स्टेरिंग टूटने की वजह से बस पुल पर जाकर लटक गई। तो वहीं इसमें सवार यात्री बाल बाल बच गए। यह बस मुजफ्फरपुर की दिशा से आ रही थी और दरभंगा दिल्ली में बस स्टैंड की ओर जा रही थी। मब्बी थाना परिसर में बस के मालिक ने मंगलवार को दिन के 12:30 कहा कि किसी प्रकार की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। यह घटना खराब सड़क की वजह से हुई।