सोनपुर कुम्हार टोली निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वर पंडित के पुत्र गोपीचंद पंडित ने घर में बिजली चोरी से जलने के कारण उस पर हरिहरनाथ थाना में नामजद प्राथमिक की दर्ज विद्युत विभाग जेई ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुम्हार टोली के गोपीचंद पंडित चोरी से विधुत के उपयोग करने के कारण विभाग को 23721/-रुपये की क्षति हुई है।