बबीना क्षेत्र में सुकमा डुकमा बांध पर बने पुल पर बुधवार की दोपहर 2 बजे एक ट्रक फंस गया, जिससे ललितपुर को जोड़ने वाले मार्ग बाधित हो गया। यह पुल बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है और राहगीरों के लिए लगातार मुसीबत बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह पुल मानसून के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों ने इस पर मिट्टी डालकर अस्थाई रास्ता बनाया है।