पलवल जिले में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आशा वर्कर्स यूनियन ने बड़ा कदम उठाया है। यूनियन के आह्वान पर जिले के तुमसरा, बंचारी, सौंध, दूधौला, कलसाडा और कारना गांवों में सेमिनार आयोजित किए गए। सेमिनारों में आशा वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सुनीता, सचिव सुधा और उप प्रधान प्रवेश ने हिस्सा लिया।