गचिया बसबिट्टा पंचायत के गचिया गांव में राजस्व महा अभियान के तहत शनिवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रथम शिविर का आयोजन किया गया.सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 167 आवेदन प्राप्त हुए.इनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार के लिए 130,ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने हेतु 35 तथा बंटवारा आधारित नामांतरण के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए हैं.प्रमुख रंजू देवी ने भी जायजा लिया.