बांसी कस्बे के आजादनगर मोहल्ले में अज्ञात कारणों से रामजतन टेंट हाउस वाले के मकान में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे अचानक आग लग गई। तेज काला धुआं निकलने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। आग किस कारण से लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। बांसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने कहा है कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है।