ऊना जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी खेल परिसर में मेजर ध्यानचंद जयंती पर शुक्रवार से तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू हुआ। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के आयोजन में हॉकी प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। युवा खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। शनिवार को कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी होंगी जबकि रविवार को साइकिलिंग के साथ समापन होगा।