कोंच में शनिवार की देर शाम 7:30 बजे एक युवक छत से गिरकर घायल हो गया, बाबू पैलेस की छत से गिरने वाले युवक की पहचान मुन्ना के 22 वर्षीय पुत्र जुबैर के रूप में हुई है, घटना के समय जुबैर नशे की हालत में था, संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया, मौके पर पहुंची परिजनों ने घायल जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया है।