बेगमगंज किसान के खेत में अजगर , वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर पकड़ा 31 अगस्त दुपहर 2 बजे ग्राम उमरहारी में एक किसान के खेत में विचरण करते हुए एक बड़े अजगर सांप को देखकर किसानों के होश उड़ गए । वन विभाग को सूचना दिए जाने पर टीम ने रेस्क्यू करके 10 फिट लंबे अजगर को पकड़कर फॉरेस्ट बीट मवई में सकुशल छोड़ा गया