संदना थाना क्षेत्र के पेमई पुरवा गांव में रहने वाले एक किशोर ने संदिग्ध अवस्था के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर गंभीर अवस्था में किशोर को उपचार के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। मामले में मृतक शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।