बाड़मेर में टैक्सी चालक के साथ सोमवार को ही मारपीट की घटना के बाद टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सोमवार शाम 6:00 बजे कोतवाली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में टैक्सी यूनियन के सदस्य कोतवाली थाने के बाहर उपस्थित रहे। टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने टैक्सी चालक के साथ हुई मारपीट का विरोध जताते हुए जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।