पंचायत समिति अरनोद के सभागार भवन में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आदि कर्मयोगी कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी योगेंद्र सिंह देवल एवं विकास अधिकारी राकेश निनामा ने की। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उन्हें “आदि कर्मयोगी” की शपथ दिलाई गई।