मुफस्सिल थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर DIU के सहयोग से एक पिकअप वाहन सहित, सेब के पेटी से ढका हुआ कुल 448.980 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। एक मोबाईल के साथ एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। पुलिस को छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली की चांदीबाड़ी गांव में श्रवण कुमार, पिता देवेंद्र सिंह थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया अपने घर के दरवाजे पर ए