चौराखास थाने के गांव शेरपुर बड़हरा के मुसहर टोली में मच्छर अगरबती से आग लग गयी। इस अग्नि कांड में गुप्ता राजभर की के घर सहित आसपास की आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। गुप्ता राजभर के परिजनों के अनुसार लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण, 50 हजार रुपये नगद, कपड़ा, बर्तन, अनाज व घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।