शनिवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत शामली की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमएलसी विरेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल मौजूद रहे। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025–26 की पंचवर्षीय एवं वार्षिक विकास योजनाओं की समीक्षा एवं अनुमोदन किया गया। जिले में औद्योगिक निवेश और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया।