भारी भरकम चट्टान गिरने से बंद लेंसवी भराड़ा सड़क की वजह से फंसें लोगों को खुद मलबा हटाकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। जानकारी अनुसार लेसवी भराड़ा रोड़ पर सिगलवास मोड़ा के पास एक बहुत बड़ी चट्टान धंसकर मुख्य सड़क पर आ गिरी है। मार्ग बंद होने से अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोग बीच रास्ते में फंसे थे।