जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के रूपनगर प्रथम में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले की चेन तोड़कर भागे। भागते समय स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।रूपनगर निवासी मीना टांटिया (65) कहीं से अपने घर लौट रही थी। वो घर के गेट पर पहुंची ही थी कि तभी दो युवक मोटरसाइकिल से आए और उनसे कुछ पूछने लगे।