गुलावठी के गांव मिट्ठेपुर में बीती रात बच्चों में खेलने को लेकर कहासुनी हुई थी। बच्चों ने घर जाकर बात घर के बुजुर्गों को बताई। इस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मुबीस द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में वाहिद, नसीम, फरमान, आसिफ पर हमला करने का आरोप है। मुबीस के मुताबिक मुबीस, भाई यासीन, कादिर, साईस्ता को गंभीर चोंट आई हैं।