SP विनीतजायसवाल ने शुक्रवार सुबह 8 बजे जानकारी शेयर बताया है कि कैंप कार्यालय पर क्राइम ब्रांच के विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गएहैं, SP ने क्राइमब्रांच विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पर न्यायालय में सबमिट करने को कहा है,दोनों।ASP मौजूद थे।