छापीहेड़ा नगर के समाजसेवी मोहनलाल सोनी द्वारा भगवान के 32 विमान राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना एव झालावाड़ जिले सहित आसपास के ग्रामो की भजन मंडलियों एव मंदिरों में पिछले 9 वर्षों से प्रतिवर्ष डोलग्यारस के पूर्व विमान भेट करने का क्रम निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे इन विमान को भिन्न भिन्न मंदिरों ओर भजन समितियों को प्रदान किये गए।