कोलारस कस्बे में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना गुरुद्वारे के सामने स्थित संस्कार बेकरी के पास की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, कोलारस कस्बे के एबी रोड गायत्री कॉलोनी निवासी राहुल गोयल पुत्र कल्याण प्रसाद गोयल की गुरुद्वारे के सामने किराने की दुकान है।