खानपुर CBEO सियाराम नागर में आज शुक्रवार को दोपहर 12 के लगभग खानपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान किये। CBEO ने क्षेत्र के खेती बोसर,अकावद खुर्द,लाखाखेड़ी आदि गांवों के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। शौचालय की सफाई करवाने को कहा वही MDM की कैश बुक अधूरी होने पर उसे अपडेट करने के लिए आदेशित किया ।