देश के अग्रणी सीमेंट में नामिता अल्ट्राटेक सीमेंट का पहला रैक पॉइंट रविवार को 11 बजे गादी स्थित न्यू गिरिडीह स्टेशन में लगा। इस मौके पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया था। रैक लगने के बाद सीमेंट कारोबारी के लिए खुशी का माहौल देखने को मिला। बताया गया कि अब गिरिडीह डीलर और खुदरा व्यापारियों के लिए सुनहरा अवसर मिला है।