जाहू पुलिस चौकी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने भोरंज–जाहू रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। इसके बाद चौकी प्रभारी एएसआई फिरोज अख्तर के नेतृत्व में टीम ने सड़क पर नाकाबंदी लगाई।