दिनांक 30 अगस्त को मठ तालाब सिवनी में नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोडिया, पार्षद संजय भलावी, पीजी कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडे,और मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशाल मस्कोले, ;सीनियर डिजाइनर एवं नगर पालिका टीम द्वारा निरीक्षण किया जाकर तालाब क्षेत्र के आसपास लगभग 65 नग़ पौधारोपण किया गया