ब्यावरा शहर के देवनारायण मंदिर पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चाकी गई। इसके बाद फसल बीमा, एमएसपी लागू करने, सहित मुआवजा देने की मांग को लेकर ब्यावरा एसडीएम को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोपहर 2:00 बजे करीब ज्ञापन सौंपा गया।