ज.पं.उंचेहरा अंतर्गत परसमनिया पहाड़ की ग्राम पंचायत देवगुना में पंचायती अमला व राजस्व अमले की चूक का खामियाजा राशनकार्ड धारक भुगतने को मजबूर है।राशनकार्ड धारक विजय सिंगरौल का कहना है कि उसे वर्षो से खाद्यान मिल रहा था।लेकिन कुछ माह पहले सूची में विजय सिंगरौल के स्थान में दूसरा नाम दर्ज होजाने से खाद्यान मिलना हुआ बंद।