मद्य निषेध विभाग ने जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर 27 अगस्त को 5:00 बजे संध्या में शराब की नेक्सस को ध्वस्त करने के दौरान की गई छापामारी में छह लोगों को शराब पीने की जुर्म में गिरफ्तार किया सभी शराबी का व्रत एनालाइजर मशीन से जांच की शराब पीने की पुष्टि हुई पुलिस अभिरक्षा में 28 अगस्त को दिन के 3:00 बजे मधेपुरा के न्यायालय में सभी शराबी को पेश किया।