घग्घर नदी के नाली बेड में पानी की मात्रा बढ़कर 3 हजार क्यूसेक हो गई। एक दिन पहले यहां लगभग 2700 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। गुल्लाचिका हेड पर पानी घटना शुरू हो गया है। यहां 20 हजार क्यूसेक आवक दर्ज की गई। खनौरी हेड पर 7750 क्यूसेक, चांदपुर हेड पर 4150 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। घग्घर साइफन पर 3100 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।