झांसी-खजुराहो फोरलेन पर मिली दो बच्चियों को बमीठा पुलिस ने उनके परिवार से मिलाया बमीठा, मध्य प्रदेश: झांसी-खजुराहो फोरलेन पर देर रात अकेली बैठी मिली दो बच्चियों को बमीठा पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाकर एक सराहनीय कार्य किया है। बच्चियों की उम्र लगभग 7 और 10 साल बताई जा रही है। स्थानीय निवासी कमलेश पटेल ने पुलिस को सूचना दी