मंगलवार 1 बजे प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश यादव द्वारा मय टीम के साथ जनपद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाया गया। अभियान के परिपेक्ष में पेट्रोल पम्प केजीएन फिलिंग स्टेशन नहर वाला गंज, हनुमंत कृपा फिलिंग स्टेशन गोदीपुर आदि स्थानों के संचालकों को बिना हेलमेट के ग्राहको को पेट्रोल न देने को कहा। हेलमेट प्रयोग हेतु बाइक चालकों को जागरूक किया गया।