शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। सीआरपीएफ कैंप के पास थीम रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।