गुना में राघौगढ़ तहसील धरनावदा थाना के सकतपुर गांव में 27 मई 2025 को केवल सिंह अहिरवार की करंट लगने से मौत हुई थी। पुलिस और विद्युत कंपनी की जांच में पाया आरोपी घनश्याम प्रजापति निवासी रूठियाई के अवैध कनेक्श कि केवल टच होने से तार फेंसिंग में करंट फैला था, जिससे केवल की मौत हुई। पुलिस ने बीते रोज आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया है।