बताते चले कि गुरुवार की रात लगभग 7:30 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिमुहानी पर विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन अरशद खान पुत्र खुर्शीद खान उम्र लगभग 40 वर्ष। निवासी कंतित गजिया त्रिमुहानी पर सीढ़ी लगाकर विद्युत कार्य कर रहे थे। इस दौरान करंट की चपेट में आ गए और सीधे नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों द्वारा मंडली अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।