क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ग्रामीणों से 12 लाख 37 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी कैलाश सिंह व उसकी पत्नी मनीषा सिंह ने निवेश के बदले फर्जी टोकन दिए और रकम हड़प ली। शिकायत पर कार्रवाई न होने से पीड़ितों ने न्यायालय का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर श्रीनगर थाने में दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।