बालाघाट हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गोदरी में एक 14 वर्षीय बालिका नव्या पिता दिनेश पांचे को सांप ने काट दिया। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। बताया गया है की नव्या अपने घर में रखे कंडे को निकल रही थी। तभी उसके दाहिने हाथ की अंगुली में किसी सांप ने काट दिया। अंगुली से खून निकलने लगा था।