"ये तस्वीरें हैं कुनकुरी शहर के इकलौते अंतर्राज्यीय खेल मैदान की.जहाँ खिलाड़ी पसीना बहाने आते हैं, सपने संजोने आते हैं — लेकिन मिलती है सांपों-बिच्छुओं वाली खौफनाक सौगात! स्टेज के ठीक बगल में बना चेंजिंग रूम और स्टोर रूम अब खिलाड़ियों का सहारा नहीं, बल्कि शराबियों का मयखाना और जंगली जीवों का अड्डा बन चुका है। दीवारें दरक चुकी हैं, छतें झूल रही हैं ।