कैमूर में शुक्रवार की रात्रि और शनिवार की सुबह से ही लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण कुदरा नगर अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास और सर्विस सड़क में पूरी तरह पानी भर गया है तस्वीर शनिवार की दोपहर 3:30PM की है,जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गंदे पानी और जल जमाव के बीच होकर लोग गुजर रहे हैं,स्टेशन जाने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है।