श्योपुर। ग्राम गलमान्या से मजदूरी के लिए जयपुर पलायन कर गए एक परिवार का घर अति वृष्टि के चलते रविवार सुबह 07 बजे गिर गया। इस परिवार के पास सिर छिपाने के लिए यही एक ठिकाना था। हालांकि वे लोग घर में नहीं थे इसलिए गंभीर दुर्घटना होने से बच गई अन्यथा जिस तरह से मकान गिरा है उसे जनहानि भी संभव थी।